

बलिया। आएनसी महाविद्यालय सैदपुर बलिया की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह गुरूवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्य अतिथि अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा के पूर्व प्राचार्य एवं पर्यावरणविद् डा. गणेश कुमार पाठक रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया.

डा. गणेश कुमार पाठक ने कहा कि स्वयं सेवक एवं सेविकाएँ यदि राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों एवं कार्यों को अपने जीवन में उतार लें तो उनका जीवन सार्थक हो जायेगा. यह एक ऐसा स्वयंसेवी संगठन है जो समाज एवं राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित होता है.
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष अमरदेव यादव, उप प्राचार्य डा. अंजनी कुमार तिवारी, चीफ प्राक्टर डा. प्रवीण कुमार सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं सभी स्वयं सेवक एवं सेविकाएँ उपस्थित रहे. अध्यक्षता प्राचार्य डा. भोलेन्द्र प्रताप सिंह तथा संचालन डा. विद्यासागर वर्मा ने किया.