रसड़ा से संतोष सिंह
रसड़ा तहसील प्रांगण में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में पेट्रोल और डीजल के दामों में अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी पर प्रदर्शन कर भाजपा सरकार पर जम कर हमला बोला. कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मोतीलाल यादव को सौपा.
वक्ताओं ने मोदी सरकार पर पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क को बार-बार बढ़ा कर मुनाफाखोरी करने का आरोप मढा. 5 मार्च के बाद पेट्रोल डीजल के दामों एवं उत्पाद शुल्क में की गई बढ़ोतरी को तत्काल वापस लेने की भी मांग की.
इस मौके पर शिवजी तिवारी, मनजीत सिंह, विशाल चौरसिया, प्रदीप तिवारी, लल्लन प्रसाद, मसूद आलम अंसारी, सूर्यकान्त यादव, सुनील कुमार, मोहन राम, आशुतोष पांडेय, अमरेंद्र कुमार राम, लल्लन प्रसाद, राजेश कुमार गौड़, कमलेश राजभर, दिनेश राजभर, गुरुदयाल गौतम, अखिलेश मौर्य, फारूक आलम, नूरदीन अंसारी, ज्ञासुद्दीन अंसारी, रामशंकर राम, राघवेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे.