बांसडीह (बलिया)। बांसडीह नगर पंचायत में जूनियर हाई स्कूल से लेकर बड़ी बाजार स्थित जिन्न बाबा तक अधूरी सड़क निर्माण किया गया है. इसके चलते लोगों विशेष रूप से व्यापारियो को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क निर्माण की मांग को लेकर आज युवा कांग्रेस सलेमपुर लोकसभा इकाई अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और अपने हस्ताक्षर किये. तत्काल सड़क बनाये जाने की मांग की.
अधूरे सड़क निर्माण के कारण सड़क से रोज भारी मात्रा में धूल उड़कर सड़क के किनारे घरो और दुकानों पर पड़ रही है. लोगों को परेशान कर रही है. खासकर व्यापारी पूरी तरह से इस सड़क से खासे परेशान है. जिसको लेकर आज उन्होंने हस्ताक्षर अभियान में सहभागिता की. हस्ताक्षर अभियान का नेतृत्व कर रहे प्रतुल कुमार ओझा ने कहा कि लोगों व्यापारियो और जनता से दो दिन तक सड़क निर्माण को लेकर हस्ताक्षर कराया जायेगा. इसे बाद में उपजिलाधिकारी बांसडीह को सौपा जायेगा. इस अवसर पर दुर्गावती देवी, अमित यादव, गिरीश गुप्ता, अवनीश पाण्डेय, मूनजी कुमार, राजेश पाण्डेय, अनूप गुप्ता, अनिल पाण्डेय, बबलू रावत, गोंविंद पाण्डेय, रमाशकर सिंह, गुड्डू पाण्डेय, धनजी मिश्र सहित आदि लोग रहे.
बलिया/बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट
- इलाके में वर्चस्व स्थापित करने के लिए शुभम को मार डाला
- हाईटेंशन तार ने ली मां-बेटे की जान, तीसरा भी झुलसा
- शादीशुदा प्रेमी युगल यमुना में कूदे, दोनों की मौत
- इलाहाबाद में पुलिस मुख्यालय के सामने ठेकेदार को गोलियों से भूना
- नेपाल में पकड़े गए भारत के पांच पुलिस वाले
- सहतवार बिसौली मार्ग पर बाइकों की भिड़ंत में गई युवक की जान
- सिकंदरपुर के लोगों को अब रुलाने लगी है बिजली
- सीएचसी रसड़ा में डॉक्टर पर हमला, डॉक्टरों में उबाल, ओपीडी ठप
- चिरैया मोड़ के पास ट्रक व डम्फर में टक्कर, तीन घायल
- कोरंटाडीह में हादसे में गई युवक की जान, जलालपुर में पलटा ट्रक
- बलिया/बनारस LIVE न्यूज अपडेट – आज की खबरें अभी पढ़ें, सिर्फ 1 मिनट में