
बैरिया(बलिया)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन कर राहुल गांधी के नई पारी की शुरुआत पर 363 बैरिया विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है.
शनिवार को पार्टी के बैरिया शिवानन्द सदन कैम्प कार्यालय पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सीबी मिश्र के संयोजकत्व मे विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक मे एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा, गले मिल, मिठाई खिला तथा पटाखे फोड़ कांग्रेसियो ने जश्न मनाया और एक दूसरे को बधाईयाँ दी.
सम्बोधित करते हुए सीबी मिश्र ने कहा कि राहुल गांधीजी के नेतृत्व व निर्देशन मे पार्टी मे निश्चिततौर पर गतिशीलता व विकास होना है. युवाओं मे और भी उत्साह आएगा. इस अवसर पर रामाधार पाण्डेय, प्रभात सिंह, लल्लन पाण्डेय, बच्चा सिंह, पारस वर्मा, रमेश मौर्य, अमित तिवारी, विश्राम दुबे, उमाशंकर मिश्र, मनोज चौबे, डिप्टी शाह, डा. विश्वकर्मा शर्मा, रणजीत तिवारी, अनवर हुसैन आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता खजांची राय व संचालन जयप्रकाश तिवारी ने किया.