


बैरिया. जिला प्रशासन एक तरफ अमृत महोत्सव मना रहा है वहीं कांग्रेस ने चौरी चौरा कांड के 100 वर्ष पूरे होने पर जुलूस निकाला और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
विरोध के तौर पर कांग्रेसियों ने बैरिया कस्बा से गुजरने वाले एनएच 31 पर बने गड्ढों में हुए जलजमाव में धान रोपा, वहीं पेट्रोल व डीजल के मूल्य वृद्धि पर बैलगाड़ी से जुलूस निकाला.
बैरिया स्थित कांग्रेस के कैंप कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सीबी मिश्र की अध्यक्षता में बैठक कर सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली गई. नगर भ्रमण के बाद शहीद स्मारक पर पहुंचकर फूलमाला चढ़ाकर शहीदों को नमन किया गया. इसी क्रम में एचएन सिंह चंदेल ने पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि के विरोध स्वरूप बैलगाड़ी का जुलूस निकालकर शहीद स्मारक पर माल्यार्पण करने के उपरांत बैरिया तिराहा पर स्थित मैनेजर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.
जुलूस में पीयूष मिश्रा, विश्वकर्मा शर्मा, अरविंद तिवारी, प्रभात सिंह, संतोष सिंह, पारसनाथ वर्मा, जयप्रकाश तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे.
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)
