बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा

सिकन्दरपुर ,बलिया. लगातार बढ़ती महंगाई के विरोध में बुधवार को कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने सिकंदरपुर तहसील तक मार्च किया और विरोध-प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के बाद बढ़ती महंगाई पर प्रभावी रोक लगाने के लिए राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि सरकार की जनविरोधी नीतियों से आम नागरिकों का जीना दुश्वार हो गया है. एक तरफ जहां महंगाई सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती जा रही है वहीं आमदनी घटने के साथ ही उनकी बचत में भी कमी आ रही है. ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से आनंद मिश्रा, नियाज अहमद, अमरनाथ राम, मदन यादव, मिट्ठू सिंह, पंकज राय, अजीत पांडेय, भरत चौहान, उमेश तिवारी, देवेंद्र नाथ पांडेय, अजय राय आदि लोग मौजूद रहे.

(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’