बिल्थरारोड (बलिया)। नगरा थाना क्षेत्र के देवरिया (परसिया) के सिवान में शुक्रवार को सुबह एक 25 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला. इसकी सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवा कर अपने कब्जे में ले लिया. युवक की पहचान थाना क्षेत्र के गौवापार निवासी कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सरतेज यादव का भतीजे के रूप में हुई.
शुक्रवार को सुबह देवरिया (परसिया) के ग्रामीण शौच के लिए सिवान के तरफ गए तो उन्हें आम के पेड़ की डाल से रस्सी के फंदे से लटकता हुआ शव दिखा. यह खबर जंगल की आग की तरह चारों तरफ फैल गई और वहां भारी भीड़ जुट गई. फांसी लगाने वाले की पहचान पवनेश यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी गौवापार थाना नगरा के रूप में की गयी. घटना की सूचना मिलते ही सीओ रसड़ा श्रीराम व नगरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को पेड़ से उतरवा कर कब्जे में ले लिया. पुलिस के अनुसार जांच में मामला खुदकशी का लग रहा है. पवनेश द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने को लेकर तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.