ददरी मेला में खाझा विक्रेता की हत्या पर कांग्रेस ने जताया दु:ख

सरकार व नगर पालिका परिषद से की मृतक के परिजनो को आर्थिक सहयोग देने की मांग

बलिया। नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह राहुल ने कहा कि कानपुर निवासी खाझा विक्रेता गुड्डन तिवारी को पीट-पीटकर हत्या करना जिला प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन के ऊपर सवालिया निगाह खड़ा करता है. ददरी मेले में नगर पालिका परिषद बलिया बिल्कुल लाचार तथा बेपरवाह नजर आ रही है. कानून व्यवस्था को लेकर वर्तमान की सरकार रोज गुब्बारे में हवा भर रही है. हत्या के बाद सरकार के बेबुनियादी हवा निकल चुका है.

सागर सिंह राहुल ने मृतक दुकानदार गुड्डन तिवारी के गरीब व असहाय परिवार को जिला प्रशासन 10 लाख तथा नगर पालिका परिषद को पांच लाख की सहायता धनराशि तत्काल उपलब्ध कराने की मांग करते है.

साथ ही साथ ददरी में आये सभी दुकानदारों को जाने तक प्रशासन को अपना कर्तव्य निभाना चाहिए. कहा कि बलिया नगर पालिका का व्यवहार ददरी मेले के प्रति ऐसे ही उदासीन रहा तो भविष्य में आंगतुको में भय का माहौल बनेगा और दुकानदार मेले में आने से डरेंगे.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’