दुबहर, बलिया. कांग्रेस पार्टी के निर्देश पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं बलिया सदर विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को बढ़ती महंगाई के विरोध में एनएच 31 के जनाड़ी तिराहे पर धरना प्रदर्शन किया गया.
कांग्रेसी कार्यकर्ता पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सिलेंडर, सीएनजी, पीएनजी आदि के दाम वापस लेने के लिए जनाड़ी तिराहे पर गैस सिलेंडर, मोटरसाइकिल आदि को माला पहनाते हुए महंगाई विरोधी नारे लगाकर धरना प्रदर्शन कर रहें थे.
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं बलिया सदर विधान सभा क्षेत्रों से पूर्व प्रत्याशी ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में दुबारा सत्ता पाकर निरंकुशता की तरफ बढ़ रही है. विधानसभा चुनाव तक तो किसी प्रकार की महंगाई नहीं बढ़ाई गई. लेकिन विधानसभा चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस आदि के दाम रोज बढ़ते जा रहे हैं. जिसके कारण आम आदमी एवं गरीबों की कमर टूट रही है. जिसके नियंत्रण के लिए सरकार कोई भी उपाय नहीं कर रही है.
धरने पर मुख्य रूप से सुर्यदेव यादव, हरिशंकर पाठक, लक्ष्मण पासवान, लल्लू पाठक, दिनेश पाठक, संतोष यादव, मोहन गुप्त, अच्छेलाल राम, सोहन पांडेय, शिवजी गिरि आदि रहे.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)