राहुल गांधी की गिरफ्तारी पर गुस्साए कांग्रेसी, पीएम की निन्दा

बैरिया (बलिया)। वन रैंक वन पेंशन की मांग अनसुनी करने पर पूर्व सैनिक द्वारा आत्महत्या करने व मृत सैनिक के घर सान्त्वना देने जा रहे  राहुल गांधी को गिरफ्तार किए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में केन्द्र सरकार के प्रति जबरदस्त आक्रोश है.

बृहस्पतिवार को बैरिया कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठक कर प्रधानमंत्री व केन्द्र की भाजपा सरकार को खूब कोसा. वरिष्ठ काग्रेस नेता सीबी मिश्र ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार सत्ता में मदान्ध हो गयी है. देशभक्ति व सैनिक सम्मान के ढोंग की पोल इससे बडा क्या हो सकता है, जहां पूर्व सैनिक को आत्महत्या करना पड़ रहा है और वहां जाने वाले नेता को गिरफ्तार किया जाता है. बैठक मे वीसी पाण्डेय, विजय तिवारी, रामाधार पाण्डेय सहित दर्जनों काग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपना आक्रोश व्यक्त किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE