सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के कोंग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक पार्टी के बस स्टेशन चौराहा स्थित ब्लॉक कार्यालय में हुई. इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता व श्री कृष्ण इण्टर कॉलेज बाछापार के प्रबंधक दीनानाथ राय के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई, साथ ही दो मिनट मौन रहकर गतात्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई. इस अवसर पर हरिशंकर सिंह, जवाहर चौहान, नजीबुर्रहमान राजू, नियमुल हक़ खान, विजयेंद्र कुमार राय, मोहन प्रसाद, जयप्रकाश चौधरी आदि मौजूद थे.