बैरिया (बलिया)। बीआरसी बैरिया के सभाकक्ष में रविवार को संयुक्त शिक्षा मित्र संघर्ष समिति के बैरिया ईकाई की बैठक हुुई. बैठक में बनारस के शहंसाहपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश शासन तक अपनी बात पहुचाने के लिए इकट्ठा हुए शिक्षा मित्र को रोहनिया पुलिस द्वारा 37 महिला, पुरुष शिक्षा मित्रों के गिरफ्तार किये जाने और न्यायिक हिरासत में भेजने की घोर निंदा की गयी. उपस्थिति शिक्षा मित्रों ने एक स्वर में कहा कि शिक्षा मित्र अपनी लड़ाई को और तेज करेंगे, तथा प्रशासन की बंदरघुड़की से डरने वाले नहीं. शिक्षामित्र आपनी हक की लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ेंगे. बैठक में मनीष सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, वीरेन्द्र, संदीप आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता अनिल सिंह तथा संचालन श्यामनंदन मिश्रा ने किया.