भरभरा कर गिरी पक्की दीवार, मगर सभी सही सलामत

रसड़ा (बलिया) | गढ़िया में बुधवार की रात एक मकान की पक्की दीवार भरभरा कर गिर गयी. कुदरत का करिश्मा ही कहेंगे कि उस घर में सोये हुए सभी व्यक्ति सुरक्षित बच गये. गढ़िया निवासी मु. आमीन अपने परिजनों समेत खाना खाकर सोये हुए. आधी रात गए बरसात में दो मंजिला पक्की दीवार भरभरा कर गई. आस पास लोग दीवार गिरने की आवाज पर सभी को सुरक्षित निकाला.

इसे भी पढ़ें – बिल्थरारोड में आंधी तूफान में उजड़े आशियाने

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’