कार्यकर्ता सम्मेलन में कनक पर बनी सहमति 

​रेवती (बलिया)। नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर आरएनपी पब्लिक स्कूल रेवती में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय “कनक” के समर्थन में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. सम्मेलन के दौरान आम सहमति के बीच कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद पर कनक पाण्डेय को बैठाने का निर्णय लिया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कनक ने कहा कि मैं  नगरवासियों का सेवा में  लगा रहा. हर सुख दुख में मैं उनके साथ हूं. कहा कि भाभी जयश्री पाण्डेय के कार्यकाल में रेवती नगर पंचायत ने विकास  किया है. आने वाले दिनों में भी रेवती नगर पंचायत का विकास और अधिक हो इसके लिए मै दृढ संकल्पित हूं. विद्युत व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, सड़क,  पेयजल की व्यवस्था व साफ सफाई की व्यवस्था जिस तरीके से नगर पंचायत में हुई है. इसके पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था. कनक पाण्डेय ने अपील किया कि रेवती नगर पंचायत के लोग हमारा सहयोग करें. मैं विश्वास दिलाता हूं कि उनके  स्वाभिमान को ठेस नहीं पहुंचने दूंगा. इससे पूर्व भोला ओझा ने अपने साथियों के साथ कनक पाण्डेय को विजय का प्रतीक तलवार भेंट किया. वक्ताओं में लक्ष्मण सिंह, उदय शंकर पाण्डेय, अब्दुल रहीम, भोला राजभर, भानु पांडे, जितेंद्र पांडे, मुकेश पांडे, मोहम्मद नसीम, कलजुगी पांडे, राजेश गुप्ता,मनोज चौहान इत्यादि लोग रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपीचंद राजभर तथा संचालन नवीन सिंह एडवोकेट ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’