बैरिया, बलिया. उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्बारा संन्चालित त्रैमासिक योग प्रशिक्षण का समापन द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय बैरिया बलिया पर शुक्रवार को हुआ.
समारोह में प्रशिक्षार्थियों ने योग का प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य डाक्टर अरविन्द राय ने योग पर प्रकाश डालते कहा कि योग का महत्व हमारे संस्कृति में प्राचीन काल से ही बना हुआ है.
योग स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है.सभा को चन्दन राय, शिवेश पाण्डेय, मनीष कुमार ,रुपा केशरी, आशुतोष कुमार ,प्रेम प्रकाश पाण्डेय आदि अध्यापकों ने भी सम्बोधित किया. योग सभा का संचालन निर्भय कुमार उपाध्याय ने किया .वहीं अतिथियो का आभार प्रशिक्षक मकेश कुमार सिह ने व्यक्त किया.
(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)