बांसडीह, बलिया. देश के विभिन्न श्रमिक संगठनों के आह्वान पर दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को भारतीय जीवन बीमा निगम बांसडीह में भी सम्पूर्ण हड़ताल रही. निगम के सबसे बड़े श्रमिक संगठन आल इंडिया इंश्योरेंस इम्प्लाइज एसोसिएशन ने इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल को समर्थन दिया था. जिसके कारण बांसडीह शाखा का ताला नहीं खुला.
वाराणसी डिवीजन इंश्योरेंस इम्प्लाइज एसोसिएशन बांसडीह के कर्मचारियों ने बताया कि यह हड़ताल सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में आयोजित की गयी है. सरकार जिस तरह से अंधाधुंध निजीकरण, सरकारी प्रतिष्ठानों का विनिवेश, श्रम कानूनों को कमजोर, बीमा-रक्षा-संचार और खुदरा व्यापार में विदेशी पूंजी की अनुमति दे रही है, उससे देश को बहुत नुकसान हो रहा है. हम सरकार से मांग करते हैं कि वह आम जनता की मुश्किलों को बढ़ाने वाले इन कदमों को वापस ले.
पुरानी पेंशन लागू हो,जीवन बीमा निगम में प्रस्तावित आईपीओ को वापस लिया जाय तथा रोजगार सृजित हो, श्रम कानूनों को मजबूत बनाया जाए तथा बीमा पर GST वापस लिया जाए दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के पहले दिन भारतीय जीवन बीमा निगम, बांसडीह पर सभा हुई.
इस दौरान उन्होंने वित्त मंत्री के खिलाफ आईपीओ धोखा हैं विनिवेश बंद करो बंद करो संयुक्त, मोर्चा जिंदा बाद,एल आई सी हमारा आपका नही किसी के बाप का,आवाज दो हम एक हैं. आदि जमकर नारेबाजी भी की. इसमें प्रमुख रूप से श्यामा चरण शुक्ल,जय प्रकाश पाल,विकास पटेल,सीताराम सिंह,मुद्रिका प्रसाद, स्नेह प्रताप सिंह, ज्ञान शंकर ओझा, ओम शंकर, अंकित अग्रवाल,विक्रम सिंह एकलब्य, मंटू आदि सभी कर्मचारी उपस्थित रहे.
(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट)