सुखपुरा (बलिया)। थाना क्षेत्र के केशरीपुर निवासी एक व्यक्ति ने अपर पुलिस अधीक्षक से मिलकर सुखपुरा थानाध्यक्ष की शिकायत की है.
केशरीपुर निवासी सुरनाथ चौहान के घर 8 अगस्त की रात गांव का ही एक युवक चोरी करने घुसा था. इसी बीच घर मे सो रही महिला राजवती देवी आहट पा कर जग गई व चिल्लाने लगी. चोर उसके गले का मंगलसूत्र खींच कर भगने में सफल रहा. आवाज सुन कर घर के बाहर सो रहे उसके श्वसुर व अन्य लोग इकट्ठा हो गये. इसकी सूचना 100 नम्बर पुलिस को दी गई. करीब एक बजे रात पहुंच पुलिस ने निरीक्षण कर पीड़ित को सुबह मे थाने मे बुलाया. 9 अगस्त को थानेदार को पीड़ित ने लिखित तहरीर भी दिया. थानाध्यक्ष ने जांच के लिए एक सिपाही को इसकी जिम्मेदारी दी. सिपाही पीड़ित की तहरीर को बदलवाने के लिए ही दबाव बनाने लगा. पीड़ित सुरनाथ का कहना है कि सिपाही अजय त्रिपाठी विरोधी पक्ष से मिल कर मेरा मानसिक उत्पीड़न कर रहे है. सरकार चाह रही है कि पुलिस थाने मे पहुंचे लोगों से मित्रता का व्यवहार किया जाए. लेकिन सुखपुरा पुलिस का रवैया उल्टा है. आरोपी को नही बुलाया जा रहा है, बल्कि हमे ही बुला कर तहरीर बदलने का दबाव बनाया जा रहा है.