पूर्ति निरीक्षक के सामने ही शिकायत कर्ताओं को धुन डाला

सुखपुरा (बलिया)। थाना क्षेत्र के करनई गांव में कोटेदार के खिलाफ जांच करने आए पूर्ति निरीक्षक के सामने ही शिकायतकर्ता से कोटेदार व प्रधान (जो कोटेदार के ही परिवार के है) मारपीट कर दिए. इस बात से क्षुब्ध सैकड़ों की संख्या में पहुंचे महिला व पुरुष ने थाने में मारपीट मे शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया. थाने पहुंच उपजिलाधिकारी ने कोटेदार के खिलाफ जांच करने का आश्वासन भी दिया.

शुक्रवार को करनई के ग्रामीणों की शिकायत पर पूर्ति निरीक्षक दिलीप सिंह कोटेदार के खिलाफ जांच करने पहुंचे थे. पंचायत भवन पर जांच चल रही थी. अपनी शिकायत सुन कोटेदार के ही पारिवारिक सदस्य प्रधान भड़क उठे और अपने साथियों के साथ मिलकर शिकायत कर्ताओं से मारपीट शुरू कर दिये. इस मारपीट मे पार्वती देवी, लीलावती देवी, फुलमती देवी, राधिका देवी, अरुण कुमार राय, विनोद सिंह, अशोक राजभर, अर्जुन राजभर, रवीश राय को चोटेॆ आई हैं. मारपीट होता देख पूर्ति निरीक्षक वापस चले गए.

परेशान ग्रामीण पैदल ही सुखपुरा थाने पहुंचे. थाना पहुंच कर पीड़ित लोगों ने थाने में प्रधान, कोटेदार समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ तहरीर दिया है.  इस पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दिया है. थाने पर पहुंचे उपजिलाधिकारी सदर ने शिकायत कर्ताओं की मांग पर कोटेदार के खिलाफ जांच का आदेश दिया है. इस दौरान क्षेत्राधिकारी द्वय केसी सिंह, प्रवीण कुमार सिंह भी थाने पर पहुंच कर ग्रामीणों की बात सुने व कार्रवाई का आश्वासन दिए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’