बांसडीह,बलिया. एसडीएम दुष्यंत कुमार मौर्य ने तहसील परिसर में रविवार को कोविड -19 गाइड लाइन के तहत सामुदायिक रसोई घर का शुभारम्भ किया। इस दौरान उप जिला धिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी में कोई भूखा न रहे इसको देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर तहसील परिसर में सामुदायिक रसोई घर बनाया गया है।
इस रसोई घर से प्रति दिन 50 जरूरत मन्द लोगो के लिए सुबह – शाम दोनों मीटिंग का भोजन तैयार होगा। जरूरतमन्द लोगो तक यह भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। यह कार्य अनवरत चलता रहेगा।
उपजिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्य ने लोगों से कोविड -19 गाइड लाइन का पालन करने और बेवजह अपने घरों से बाहर न निकले की अपील की.
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)