सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर का उद्घाटन भाजपा विधायक केतकी सिंह ने किया

मनियर, बलिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आधारशिला वर्ष 2008 में रखी गई जो बनकर  वर्ष 2013 में तैयार हो गई थी लेकिन 9 वर्ष बीत जाने के बाद भी यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चालू नहीं हो पाया. इसके पीछे पूर्व में इस विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे नेता का दोष रहा है जिनकी यहां हॉस्पिटल पैसा कमाने के लिए बनवाने में रूचि थी लेकिन चालू कराने में उनकी कोई रुचि नहीं थी.

उक्त बातें बांसडीह विधानसभा के भाजपा विधायक केतकी सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर (रिगवन) के उद्घाटन के अवसर पर भोजपुरी में जन समुदाय के बीच अपनी बात रखते हुए कही. उन्होंने इसका श्रेय क्षेत्र की जनता को दिया. कहा कि आपके वोट की ताकत की बदौलत यह हॉस्पिटल आज चालू हुआ है . साल 2017 के चुनाव में आपने जिस लोगों पर विश्वास किया वही हॉस्पिटल को न चलाने देने के दोषी हैं. 28 मार्च 2022 में मैंने विधानसभा में शपथ ली और 3 महीने पूरे होने से पहले आज हॉस्पिटल का उद्घाटन हो गया.

उन्होंने कहा, पहली बार बांसडीह विधानसभा में भाजपा की सरकार बनी है.  यह शुरुआत है अभी और विकास कार्य आपको देखेने को मिलेगा.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर

इस मौके पर डॉक्टरों की टीम प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मनियर डॉक्टर साहबुद्दीन के नेतृत्व में खंड विकास अधिकारी मनियर कमलेश यादव, डीपीएम बिपिन बिहारी सिंह, अशोक कुमार सिंह सहित आदि लोगों ने क्षेत्रीय विधायक को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बबलू सिंह ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. इस मौके पर प्रमुख रूप से डॉक्टर सहाबुद्दीन, खंड विकास अधिकारी कमलेश यादव ,थानाध्यक्ष मनियर कमलेश कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुतांशु गुप्ता, सत्येंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, दिनेश तिवारी ,प्रफुल ओझा, नीरज दुबे ,दीपक सिंह ,योगेंद्र सिंह ,दीपू सिंह, राजेश सिंह, जय प्रकाश पाठक, पूर्व प्रधान शुभ नारायण सिंह, प्रधान जवाहर राजभर, पूर्व प्रधान चंदन सिंह, प्रधान देवेंद्र सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र नाथ त्रिपाठी एवं संचालन युवा संगठन के अध्यक्ष गोपाल जी सिंह ने किया.

(मनियर संवाददाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’