दुबहर क्षेत्र के नगवा में बनेगा सामुदायिक भवन, राज्य मंत्री ने दिया आश्वासन

दुबहर, बलिया. दुबहर क्षेत्र पंचायत अंतर्गत नगवा गांव में स्थित चित्रसेन बाबा के मंदिर पर वार्षिक पूजन हर्ष उल्लास के साथ पंडित अश्वनी कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में सुशील कुमार पाठक ने सपत्नीक किया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री व सदर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला ने उपस्थित जनमानस के बीच सामुदायिक भवन बनाने का आश्वासन दिया ताकि पूजा के अवसर पर एक साथ सैकड़ों की संख्या में भक्तजन उपस्थित होकर प्रवचन एवं धार्मिक वार्तालाप का आनंद ले सके.

 

नगवा के पूर्व प्रधान विमल कुमार पाठक में राज्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंत्री जी ने आश्वासन दिया है, उसे करके दिखाएंगे. मैं इस बात के लिए आश्वस्त हूं कि चित्रसेन बाबा मंदिर प्रांगण में प्रवचन कक्ष का निर्माण अति शीघ्र होगा.

इस अवसर पर चित्रसेन बाबा कमेटी के अध्यक्ष डब्लू पाठक एडवोकेट, परमात्मा नंद पांडे, अंजनी लाल चौबे, जगन्नाथ पांडे, प्रभु नाथ पांडे, काशी नाथ यादव, पारसनाथ पाठक, देव प्रकाश पाण्डेय, रामजी पाठक, ओपी पाठक, राजेंद्र यादव आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे.

(दुबहर से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’