मनियर, बलिया. एक तरफ गेहूं खरीद की समीक्षा डीएम अदिति सिंह खुद रोजाना कर रही हैं वहीं लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों की वजह से किसानों को अपनी फसल की उपज बेचने के लिए नाकों चने चबाना पड़ रहा है। विपणन केंद्र जिगनी पर किसान परेशान हैं और दलालों की खूब चांदी कट रही है ।
बुधवार को जिगनी गांव के किसानों ने स्थानीय विपणन गोदाम पर जमकर बवाल काटा। गोदाम की देखरेख कर रहे सुनील यादव ने प्रतिदिन 2 किसानों का गेहूं लेने का आश्वासन दिया तब जाकर किसानों का गुस्सा शांत हुआ । किसान उदय नारायण सिंह ,वंश बहादुर सिंह, वीरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह ,अजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, कामाख्या सिंह, अमित कुमार सिंह, रविशंकर सिंह आदि किसानों का आरोप है कि गेहूं की खरीद बिचौलियों के माध्यम से की जा रही है । वास्तविक किसानों का गेहूं नहीं लिया जा रहा है।
इन किसानों का कहना था कि स्थानीय कोटेदार 1,800 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं किसानों से ले रहे हैं और 1975 रुपए प्रति क्विंटल की दर से विक्रय केंद्र पर बेच रहे हैं । उनकी गेहूं रात में खरीदी जा रही है। हम लोगों का टोकन मिला है फिर भी निर्धारित समय पर गेहूं की खरीद नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर हम लोगों की गेहूं की खरीदारी नहीं हुई तो हम इस क्रय केंद्र को ठप करने का कार्य करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस संदर्भ में मार्केटिंग इंस्पेक्टर सत्य राम यादव के मोबाइल नंबर पर बात करने की कोशिश की गई लेकिन वह फोन नहीं उठाए। आरोप है कि मार्केटिंग इंस्पेक्टर क्रय केंद्र पर कभी-कभार ही जाते हैं, जिससे सरकारी राशन का उठान करने वाले मनमानी कर रहे हैं।
(मनियर से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट )