कलेक्ट्रेट में विशेष प्रशिक्षण 10 को

बलिया। जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 हेतु आनलाईन इलेक्शन पर्सनल डेवलपमेण्ट सिस्टम (ईपीडीएस) सॉफ्टवेयर जो एनआईसी डोमेन में उपलब्ध है, को राज्य स्तर पर एनआईसी द्वारा तैयार किया गया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान/मतगणना कार्मिकों का डाटा वेस (ईपीडीएस) आनलाईन साफ्टवेयर के माध्यम से तैयार किया जायेगा. इसका प्रशिक्षण 10 नवम्बर को 11.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा दिया जाएगा. जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्ष व कार्यालध्यक्षों को निर्देशित किया है कि उक्त प्रशिक्षण में उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’