जिलाधिकारी पहुँचे नौरंगा, डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को लेकर भ्रमण किया

बलिया। उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगरौत मंगलवार को गंगा पार नौरंगा गांव पहुंचे. उन्होंने गांव में जहां भी संभावना दिखी, कार्यक्रम स्थल का चयन करने के लिए भ्रमण किए. अंत में फेकू बाबा के स्थान से उत्तर दिशा में कार्यक्रम स्थल आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इसी दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौरंगा का भी निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने वहां डॉक्टर के कभी नहीं आने की शिकायत की. जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि यहां जल्द ही दूसरे डॉक्टर की तैनाती होगी और यहां की चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी. इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली, उपजिलाधिकारी राधे श्याम पाठक, क्षेत्राधिकारी उमेश यादव, थानाध्यक्ष गगनराज सिंह आदि थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE