रसड़ा(बलिया)। तहसील क्षेत्र में ठंड लगने से दो लोगों की हालत बिगड़ गयी. परिजन दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये. जहां एक युवक को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया. जबकी दूसरा बलिया में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सिसवारखुर्द निवासी उमाशंकर वर्मा 62 वर्ष खेत में पानी चला रहे थे. इसी बीच उनको ठंड लग गई. क्षेत्र के सराय भारती निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक सूर्यदेव सिंह 70 वर्ष कोलकाता से ट्रेन द्वारा रसड़ा आकर उतरे इसी बीच उनकी हालत बिगड़ गई. अस्पताल में पहुचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि बलिया में इलाज के दौरान उमाशंकर वर्मा ने दम तोड़ दिया.