बलिया। फूलन सेना, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, रिहाई मंच, स्वराज अभियान, इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) के संयुक्त गठबंधन का सम्मेलन कल रविवार को समय 11 बजे से नगर के कदमतर स्थित साहनी लॉज में आयोजित है, जिसमें बलिया जिले के समस्त विधान सभा सीटों पर लड़ने वाले संयुक्त गठबंधन के प्रत्याशियों की घोषणा की जायेगी तथा संयुक्त गठबंधन का संघर्ष पत्र भी जारी किया जायेगा. अरविन्द गोंडवाना ने आगे बताया ने आगे बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोनभद्र निवासी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशर्फी सिंह परस्ते व विशिष्ट अतिथि प्रदेश संयोजक विजय लाल मरकाम तथा प्रदेश महासचिव गोपाल खरवार कर्णपूरी होंगे.