बांसडीह(बलिया)। सीओ बांसडीह अशोक कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में पत्र प्रतिनिधियो से बांतचीत करते हुये बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर आर्दश आचार संहिता लागू हो गयी है. सभी नागरिक सर्तक व सावधान रहें. सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की धार्मिक अथवा राजनैतिक विवादो को जन्म देती पोस्ट पर न तो चर्चा करे न हीं किसी को अपना विचार दें. फेसबुक, वाट्सप, ट्विटर आदि सोशल मीडिया पर सोच समझकर ही पोस्ट डाले या शेयर करे.
सीओ ने बताया कि सोशल मीडिया का दुरूपयोग या नासमझ प्रयोग आपके गले की फांस बन सकता है. इसलिये सभी लोग आर्दश आचार संहिता के सभी नियमो का पालन करें. उन्होने अफवाहों से बचने तथा किसी भी तरह की सूचना तुरन्त पुलिस को देने का आग्रह भी किया.