नरही कांड की पीड़िता राधा राय को पांच लाख की सरकारी मदद

बलिया। नरही कांड में मारे गए विनोद राय के परिजनों को मुख्यमंत्री के विवेकाधीन कोष से पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया करवाई गई है. मंगलवार को प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय नरहीं गांव में विनोद राय की पत्नी राधा राय को पांच लाख रुपये का चेक भेंट किया. श्री राय ने बताया कि श्रीमती राय को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी. इसके अलावे भी सरकार की तरफ विनोद राय के आश्रितों को हर संभव मदद की जाएगी.

नरही में विनोद राय के घर मौजूद जन समूह को संबोधित करते कैबिनेट मंत्री नारद राय
नरही में विनोद राय के घर मौजूद जन समूह को संबोधित करते कैबिनेट मंत्री नारद राय

इसे भी पढ़ें – कन्या विद्या धन के लिए आवेदन आमंत्रित

जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने नरहीं की घटना को दुखद बताया है. कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से विनोद राय की पत्नी को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है. इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, प्रभारी एसपी रामयज्ञ यादव, एसडीएम सदर रामानुज सिंह, सीओ सदर बाबूलाल यादव भी मौजूद रहे

इसे भी पढ़ें – लोहापट्टी में नारेबाजी करती महिलाएं गिरफ्तार कर ली गईं

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’