बलिया की हाईस्कूल टॉपर तरु सिंह और इंटर टॉपर मयंक सिंह को CM करेंगे सम्मानित

बलिया/आजमगढ़। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल परीक्षा में टॉपर जीएसएस स्कूल, भीमपुरा, बलिया की छात्रा तरू सिंह और इंटरमीडिएट में तिलेश्वरी देवी इंटर कालेज, गौरा पतोई, बलिया के छात्र मयंक सिंह को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेंगे. माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 01 सितंबर को गोमतीनगर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे. सीएम द्वारा सम्मानित किए जाने वालों छात्रों की सूची में सात आजमगढ़ मंडल के हैं. इसके अलावा जनपद स्तरीय टॉप टेन सूची में स्थान बनाने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा. विभाग ऐसे छात्रों की लिस्ट तैयार करने में जुटा है.

इंटर की परीक्षा में विज्ञान वर्ग से तिलेश्वरी देवी इंटर कॉलेज, गौरा पतोई, बलिया के मयंक सिंह कुल 454 नंबर के साथ 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बने थे.
इसी तरह हाईस्कूल में जीएसएचएस स्कूल, भीमपुरा नंबर एक की छात्रा तरू सिंह ने 549 अंक के साथ 91.5 प्रतिशत प्राप्त कर जनपद स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया था.

बता दें कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल परीक्षा में राज्यस्तर पर श्रीमती कलाशी देवी इंटर कॉलेज अक्षयवट महराजगंज आजमगढ़ की छात्रा स्नेहा यादव, जीएसएस स्कूल भीलमपुर बलिया की छात्रा तरू सिंह, एसके इंटर कॉलेज चचई मखमेलपुर मऊ की छात्रा हर्षिता सिंह व ईशा यादव ने अपना स्थान बनाया था. इसी प्रकार इंटरमीडिएट में तिलेश्वरी देवी इंटर कालेज, गौरा पतोई, बलिया के मयंक सिंह छात्र मयंक सिंह, एसएस इंटर कॉलेज करहां मऊ की छात्रा श्वेता सिंह व एबीएम इंटर कॉलेज लालगंज आजमगढ़ की छात्रा आकांक्षा सिंह टॉप टेन में शामिल थी. इसके अलावा जिला स्तरीय टॉप टेन को भी सम्मानित किया जाएगा. सभी चयनित विद्यार्थियों को सूचना भेजी जा रही है. संयुक्त शिक्षा निदेशक अनारपति वर्मा का कहना है कि प्रदेश स्तर पर चयनित स्नेहा यादव को एक लाख का चेक मिलेगा. अन्य सभी को सीएम सम्मानित करेंगे. सभी चयनित विद्यार्थियों को कार्यक्रम में ले जाने की व्यवस्था की जा रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’