30 को सलेमपुर में आयेंगे सीएम… स्वागत की तैयारी में बलिया के भाजपाई

बलिया। भाजपा के जिला कार्यालय पर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलेमपुर लोकसभा में प्रथम आगमन पर तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.

सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि 30 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे बापू इंटर कालेज सलेमपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन होने जा रहा है. क्षेत्र की जनसमस्याओं एवं विकास के संबंध में जनता द्वारा प्राप्त सुझावों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जायेगा. कहा कि योगी जी के कर्मशील व्यक्तित्व से पूरे प्रदेश की जनता को काफी उम्मीदें है, जो शीघ्र ही धरातल पर दिखेगी. सांसद ने कहा कि इस दौरान केन्द्र सरकार के मंत्री थावरचन्द्र गहलौत भी मौजूद रहेंगे. सलेमपुर संसदीय क्षेत्र के दिव्यांग जिसका पंजीकरण हुआ है, उनको दिव्यांग उपकरण भी उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने सभी पंजीकृत दिव्यांगों से उक्त अवसर पर पहुंचने का आह्वान किया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE