घाटों की सफाई, गंगा स्वच्छता को चलाया जागरूकता अभियान

भरौली (बलिया)। अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में चल रहे निर्मल गंगा जन अभियान के तहत  मंगलवार को गंगा सप्तमी के दिन गंगा घाटों पर साफ सफाई किया गया. साथ ही मां गंगा को स्वच्छ बनाए रखने के लिए लोगों में जागरूकता अभियान भी चलाया गया.

भराैली में मंगलवार की सुबह गंगा सफाई अभियान चलाया गया. इस दाैरान दर्जनों की संख्या में लोग घाट पर फैली गंदगी को साफ करने में जुटे रहे. सफाई के दाैरान गंगा घाट पर फैले कचरे, प्लास्टिक की थैलियां आदि को चूनकर इकट्ठा किया गया. साथ ही खरहर आैर झाड़ू लगाकर सफाई की गयी. स्वच्छता अभियान में लगे लोगों ने गंगा में बह रहे जीवों के शवों को भी बाहर निकालकर बालू से ढकने का काम किया.

इस सफाई अभियान में गंगा समग्र अभियान तथा भराैली,  अमाव, उजियार आदि गांवों के लोग रहे. सफाई अभियान का नेतृत्वकर्ता गायत्री शक्तिपीठ बलिया के प्रमुख बृजेन्द्र नाथ चाैबे के साथ विधानचंद राय, दिनेश पाण्डेय, विजय शंकर राय, अनिल श्रीवास्तव, गाैतम, ऊषा सिंह, निर्भय, आदित्य, राममूरत, रिंकू, लल्लन, पप्पू, विकास, मोहित, रोहित, अवनीश आदि ने सहयोग किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’