सिकंदरपुर, बलिया. जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के स्थापना दिवस कार्यक्रमों के अवसर पर सोमवार को श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम की एनएसएस इकाई ने स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसके अंतर्गत ऐतिहासिक महत्व के स्थलों एवं आजादी के नायकों तथा संतों की मूर्तियों की सफाई की गई. दर्दर मुनि की तपोभूमि दादर में स्थित हनुमान जी की प्रतिमा स्थल के आसपास साफ-सफाई की.
इसके बाद महाविद्यालय में स्थित राम सिंहासनदास ब्रह्मचारी जी महाराज एवं चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा की धुलाई की गई. इसी क्रम में संदवापुर गाँव में स्थित संत रविदास एवं संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति स्थल के आसपास सफाई की गई , साथ ही संत रविदास जी की मूर्ति पानी से धोई गई. इन कार्यक्रमों में एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह, डॉ विनीत कुमार तिवारी, डॉ अनिल कुमार एवं एनएसएस स्वयंसेवकों आनंद कुमार गुप्ता, विक्की शर्मा, संजीत कुमार यादव, आनंद शर्मा, अजय कुमार भारती, सोनू कुमार, आकाश कुमार भारती आदि ने भाग लिया.
(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)