कर्णछपरा गांव में दीपावली पर सफाई के नए आयाम

बैरिया (बलिया)। कर्णछपरा गांव के युवाओं ने दुर्गविजय सिंह झलन के नेतृत्व में दीपावली के अवसर पर गांव में साफ सफाई की नई कड़ी की शुरुआत की.

इसकी गांव के बुजुर्ग सराहना कर रहे हैं. सफाईकर्मियों से सम्मान जनक व्यवहार करते हुए उन्हे साथ लेकर नौजवानों की टोली ने गांव के रास्तों, नालियों, गलियों की साफ सफाई किया.  हालात यह है कि गांव में कई सालों से बन्द पड़ी गलियां व नालियां खुल गई हैं. गलियां आवागमन के लिये उपयुक्त हो गया है और नालियां से जगह जगह जाम पानी निकलने लगा है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’