अभियान चला कर की गंगा घाट की सफाई

दुबहड़(बलिया)। पतित पावनी गंगा के पावन तट शिवरामपुर घाट पर क्षेत्र के मोहन छपरा ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू पांडेय एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने गंगा घाट की साफ सफाई की. इस दौरान गंगा घाट पर महीनों से भी पड़े कूड़ा कचड़ा तथा शमशान की लकड़ियों को एक निश्चित स्थान पर लाकर उन्हें जलाया गया, और जमीन में दबा दिया गया.

गंगा घाट की सफाई में क्षेत्र के नगवाँ मोहन छपरा, तिवारी छपरा, बन्धुचक,  जमुऑ गांव के लोग भी रहे. इस पुनीत कार्य की सराहना गंगा स्नान के लिए आये भक्त जनों ने खुले मन से किया. इस मौके पर गुड्डू पांडे ने कहा की गंगा मैया के घाटों की सफाई के लिए विशेष रुप से अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि गंगा तट पर जगह-जगह होडिंग लगाकर गंगा में कचरा फैलाने से रोकने के लिए प्रेरित किया जाएगा. उनके साथ मुख्य रूप से तिरुपति पान्डेय, वामदेव मिश्रा, सुनील पांडेय, राजेश पान्डेय, अवधेश, सीताराम, डब्लू, उमेश आदि लोग रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE