लगातार बारिश से तीन मकान भरभरा कर गिरे, दो बच्चे घायल

news update ballia live headlines

रसड़ा, बलिया. क्षेत्र के कोटवारी गांव में भारी बरसात से तीन मकान भरभरा के गिर गये.

कोटवारी गांव में मिट्टी की दीवार पर झोपड़ी डालकर शान्ति देवी पत्नी स्व. सुरेंद्र का परिवार रहता था. शुक्रवार की दोपहर बारिश से दीवार व झोपड़ी धराशायी हो गई, जिसके मलवे में पूजा 9 वर्ष व छोटू 5 वर्ष चोटिल हो गए जबकि मां शांति बाल बाल बच गयी. वहीं सुरेश पासवान एवम रसीदा खातून की पक्की मकान भरभरा कर गयी. प्रधान संजय गुप्ता ने पीड़ित परिवारों की आर्थिक सहायता देकर सरकारी सुविधा दिलाने का आश्वासन दिया.

(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’