![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
पंदह(बलिया)। नवानगर विकासखंड के ग्राम सभा रुद्रवार के रानीपर गांव में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव को खुले से शौच मुक्त करने हेतु गांव के लोगो को जागरूक किया गया. इस दौरान सहायक विकास अधिकारी पंचायत अनिल कुमार वर्मा ने गांववासियो को गन्दगी से होने वाले रोगों के बारे में विस्तृत रूप से बताया.
साथ ही गांव को खुले से शौच मुक्त करने का संकल्प दिलाया. इस दौरान परशुराम वर्मा, अभिषेक सिंह, आनन्द कुमार, अशरफ, विनोद गुप्ता, नगेन्द्र यादव, अनिता वर्मा, वीरेंद्र , मिथिलेश, प्रधान राजेन्द्र कन्नौजिया, पवन राय सहित गांव वासी उपस्थित रहे