खण्ड शिक्षाधिकारी टाल रहे चहारदीवारी निर्माण घपले बाजी की जांच

इंटक नेता विनोद सिंह ने बैरिया, मुरलीछपरा शिक्षा क्षेत्र के एक दर्जन प्राथमिक विद्यालयों के चहारदीवारी निर्माण के धन में धांधली के जांच के लिए

निदेशक बेसिक शिक्षा विभाग लखनऊ से की शिकाय

बैरिया(बलिया)। विकास खण्ड मुरली छपरा व बैरिया के शिक्षा क्षेत्र मे एक दर्जन विद्यालयों में चाहरदिवारी निर्माण में घोटाला की शिकायत इन्टक जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने निदेशक बेसिक शिक्षा विभाग लखनऊ से की है. निदेशक ने पत्र का संज्ञान लेते हुए जांच व कार्यवायी का भरोसा दिया है. पत्र में सिंह ने बताया है कि विकास खण्ड मुरली छ्परा के प्राथमिक विद्यालय लच्छू टोला, गोवर्धन पहाड़ संसार टोला, नरहरि पुरी नई बस्ती, माधो सिंह नगर व बैरिया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सावन छपरा, उदई छपरा, दलपतिपुर, चकिया पूर्वी, मानगढ़, श्रीनगर बिन्द बस्ती, शिवाल पूर्वी व पश्चिमी विद्यालयों मे चहार दिवारी निर्माण मे घोटाला हुआ है. कुछ जगह कार्य अपूर्ण भी है. ऐसी स्थिति में जांचोपरान्त दोषियों के खिलाफ गम्भीर कार्यवायी की मागं की है. बताया है कि इस मामले में कई बार तहसील दिवसों पर शिकायत की गई. लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी हर बार टाल मटोल ही करते हैं. प्रकरण की गम्भीरता के मद्देनजर आवश्यक कार्यवायी की मांग की है

.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’