दो पक्षों में मार-पीट ,पीएससी तैनात

हल्दी, बलिया. थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुढ़ाडीह अंतर्गत गायघाट गांव में मंगलवार की देर शाम एक युवती छींटाकशी को लेकर दो समुदायों में जमकर मार-पीट हुई. इस दौरान तलवार, लाठी डंडे खूब चलाये गये. मुस्लिम पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. अनहोनी की आशंका को देखते हुए डेढ़ सैक्सन पीएससी तैनात किया है.

हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट गांव की एक युवक- युवती का काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह कहीं से आ रही थी इसी बीच वह लड़का कुछ छींटाकशी की तो कुछ दुरी पर खड़े उसके भाई ने सुन लिया और उस युवक के साथ मारपीट की. कुछ देर बाद दोनों पक्षों में मार-पीट हो गई. घटाना की सूचना मिलने ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई.
इस मामले में पुलिस ने नेहा खातून पुत्री मुहम्मद निजामुद्दीन की तहरीर पर गांव के ही बुआ राजभर, सुगंध पांडेय,धीरेश पान्डेय व निरहु पान्डेय के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 18/23 के तहत धारा 308,223,504,506 व 336 का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. दो समुदायों के बीच मारपीट की घटना को देखते हुए डेढ़ सैक्सन पीएससी तैनात की गई है.
रिपोर्टर:-आरके

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’