भांवरकोल चट्टी पर बेकाबू बाइक ने ली मजदूर की जान

गाजीपुर। जनपद के भांवरकोल थानान्तर्गत भांवरकोल चट्टी के पास गुरुवार की रात करीब नौ बजे तेज रफ्तार बाइक की जोरदार टक्कर से एक अधेड़ मजदूर की मौत हो गई. हादसे के बाद चालक बाइक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस शव को लेकर थाने पर आई. शुक्रवार को पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा की प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

थाना क्षेत्र के आमघाट गांव निवासी 48 वर्षीय मुखराम यादव दिहाड़ी मजूदरी का काम करता था. शुक्रवार की रात वह काम समाप्त होने के बाद पैदल ही अपने घर की ओर जा रहा था. चट्टी के पास जैसे ही वह पहुंचा वैसे ही पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने उसे धक्का मार दिया. सिर में घातक चोट लगने से मुखराम की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चालक बाइक छोड़कर फरार हो गया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस शव को लेकर थाने में आई. काफी देर बाद शव की शिनाख्त हो पाई. पुलिस ने सूचना देकर परिवार के लोगों को थाने में बुलाया. शव देखते ही परिवार के लोग दहाड़े मारकर रोने लगे. एसओ भावरकोल विपिन सिंह ने बताया कि बाइक को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है. उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर पर बाइक के मालिक नौशाद निवासी मुहम्मदाबाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’