

गाजीपुर। सिविल बार परिसर में संचार राज्य व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के सौजन्य से बनने वाले सुलभ शौचालय का शिलान्यास सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता व महासचिव सत्य प्रकाश सिंह यादव के हाथों रेल राज्य मंत्री के प्रथम निजी सहायक सिद्धार्थ राय ने करवाया.
सिद्धार्थ राय ने बताया कि लगभग 30 लाख की लागत से बनने वाले इस अत्याधुनिक शौचालय में महिलाओं पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी. इसके साथ ही दिव्यांगों के लिये भी शौचालय उनकी सुविधा के अनुसार निर्मित करवाए जाएंगे. यह शौचालय पूरी तरह से सोलर सिस्टम पर आधारित होगा. इसमें अलग से समरसेबल पंप भी लगवाया जायेगा. लोगों को पीने का पानी उपलब्ध हो, इसके लिए भी वाटर कूलर लगवाया जायेगा. बृहस्पतिवार को इस शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह का माहौल नजर आया.
