​बलिया के सिविल लाइन फीडर पर आज लगभग 4 घंटे नहीं रहेगी बिजली

बलिया। 33/11 केवी0 विद्युत सब स्टेशन सिविल लाइन से निकलने वाले 11 केवी सिविल लाइन पर 33 केवी सुखपुरा और रेवती की क्रासिंग है. इसलिए इन दो क्रासिंग पर 11 केवी सिविल लाइन में केबल से क्रासिंग कराने का कार्य आईपीडीएस योजनान्तर्गत कराना है. जिससे इस फीडर पर कोई शट डाउन लेकर काम करने पर कोई दुर्घटना न हो. यह कार्य करने के लिए 10 अक्टूबर की सुबह लगभग 11  बजे से अपरान्ह 3 बजे तक बिजली नहीं रहेगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’