–जेल में स्वच्छता मापदंडों के अनुरूप नहीं मिली
बलिया. माननीय उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के आदेशानुसार आज द् 17 जून 2022 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के प्रभारी सचिव व सिविल जज (सी.डी.) सर्वेश कुमार मिश्र एवं श्रीमती तपस्या त्रिपाठी अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम बलिया द्वारा जिला कारागार बलिया का निरीक्षण किया गया.
इस दौरान निरीक्षण प्रभारी सचिव व सिविल जज (सी.डि.) द्वारा जेल में निरूद्ध बन्दियों से उनके खान-पान, रहन-सहन व समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा जेल अधीक्षक जिला कारागार बलिया को निर्देशित किया गया कि जिन बन्दियों के पास अपने मुकदमें की पैरवी हेतु अधिवक्ता उपलब्ध नही है, उनसे प्रार्थना पत्र लेकर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया को प्राप्त करवाना सुनिश्चित करें, जिससे उनके मुकदमें की पैरवी हेतु अधिवक्ता नामित किया जा सके.
दौरान निरीक्षण जेल अस्पताल में स्वच्छता की स्थिति निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप नही थी, जिसके सम्बन्ध में जेल अधीक्षक, जिला कारागार को निर्देशित किया गया कि जेल परिसर एवं जेल अस्पताल में साफ-सफाई सुनिश्चित करावें.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)