मीडिया सेल के प्रभारी बने  सिटी मजिस्ट्रेट

बलिया। जिलाधिकारी ने बताया कि सदर तहसील में मीडिया सेल स्थापित हो चुका है. वहां के प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट रामगोपाल सिंह हैं. सहयोगी के रूप में कृषि अधिकारी जेपी यादव, सूचना अधिकारी रहेंगे.

किसी प्रकार का विज्ञापन या प्रचार विना मीडिया सेल से अनुमति लिए नहीं दिया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. ध्यान रहे अनुमति के लिए आवेदन तीन दिन पहले करना होगा. मीडिया प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि सिनेमाघरों या केबल पर किसी प्रकार का प्रचार भी बिना अनुमति के हुआ तो आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा. मीडिया सेल से ही पेड न्यूज आदि पर भी नजर रखी जाएगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’