बलिया: जिला कारागार बलिया के विचाराधीन बंदी जवाहर लाल यादव पुत्र स्व.राजनारायण यादव निवासी ग्राम धनईपुर सराय भारती थाना रसड़ा की 13 सितम्बर, 2022 को तबियत खराब होने के बाद जिला चिकित्सालय में मृत्यु हो गयी थी. इसके कारणों की मजिस्ट्रीयल जांच के लिए जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर सिटी मजिस्ट्रेट को जाँच अधिकारी नामित किया गया है.
सिटी मजिस्ट्रेट डॉ सुरेश कुमार ने सूचित किया है कि इसके सम्बंध में यदि कोई साक्ष्य, सबूत या बयान आदि प्रस्तुत करना है तो 15 फरवरी तक किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक कलेक्ट्रेट स्थित सिटी मजिस्ट्रेट के न्यायालय/कार्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें.