


बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। नगर पालिका प्रशासन बलिया ने बरसात में तेजी आने के साथ ही नालियों की खुदाई तथा निर्माण को लेकर काम तेज कर दिया है. किनारे पर नालियों की खुदाई से मकानों के गिरने का आतंक बना हुआ है.
नगरपालिका प्रशासन के मनमानी से नागरिकों में रोष

नगर के चमन सिंह बाग रोड निवासी संजीव कुमार और प्रणाम पुणे नगर पालिका प्रशासन की कार्यों की आलोचना की. कहा कि गर्मी के दिनों में नगरपालिका सोई रहती है और मानसून आने के साथ ही उसकी नींद टूट जाती है. आए दिन नगरपालिका द्वारा कराए जा रहे सफाई से निकला कचरा कूड़ा नालियों में चला जा रहा है. किनारे पर खुदाई से मकानों के गिरने का भय बना हुआ है. नागरिकों का कहना है कि यदि नगर पालिका प्रशासन अपने रवैये पर कायम रहा तो आंदोलन करने के लिए नगरवासी बाध्य होंगे.