बिहार में पीसीएस अधिकारी के रूप में चयन होने पर चंद्रप्रकाश का हुआ नागरिक अभिनंदन

दुबहर, बलिया. बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में मोहन छपरा निवासी चंद्र प्रकाश पांडे को सफलता मिलने पर क्षेत्र में  खुशी है. सोमवार को गांव पहुंचने पर प्रथम शहीद मंगल पांडे द्वारा पूजित शिवालय बंधुचक पर उनका नागरिक अभिनंदन किया गया.

क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने उन्हें माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह एवं ढेर सारी शुभकामनाएं देकर सर्वोच्च पद पर पहुंचने की ईश्वर से प्रार्थना की. नागरिक अभिनंदन समारोह में पहुंचने से पूर्व पीसीएस अधिकारी चंद्र प्रकाश पांडे ने शिवालय एवं चित्रसेन बाबा के मंदिर में मत्था टेका और आगे की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया .

चंद्रप्रकाश को भाजपा नेता जीतेंद्र तिवारी एवं ब्राह्मण स्वयं सेवक संघ के प्रदेश महामंत्री राजेश कुमार मिश्र ने भी संयुक्त रूप से अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया.राजेश मिश्र ने कहा कि चंद्र प्रकाश पांडे ने अपनी इस उपलब्धि से परिवार गांव एवं जनपद का मान बढ़ाने का काम किया है .

अपने स्वागत से अभिभूत चंद्र प्रकाश पांडे ने कहा कि कड़ी मेहनत , बुजुर्गों के आशीर्वाद एवं दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर उच्च पदों पर चयन होने में सफलता प्राप्त होती है. इसी के बदौलत पीसीएस ऑफिसर के रूप में चयन हुआ है. युवाओं विशेषकर परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को मेरा यही संदेश है कि कड़ी मेहनत एवं लगन से प्रतियोगिता में भाग लें, सफलता अवश्य मिलेगी.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक के साथ वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’