सिकंदरपुर में पत्रकारिता के विविध आयामों पर मंथन

सिकन्दरपुर (बलिया)। विश्व पत्रकारिता दिवस के अवसर पर गांधी आश्रम प्रांगण में आयोजित विचार गोष्ठी में तहसील क्षेत्र के पत्रकारों ने पत्रकारिता के आयाम पर चर्चा करते हुए इसे उच्च स्थान दिया तथा समाज की सच्चाइयों को लोगों के सामने बेबाकी से प्रस्तुत करने में पत्रकारों की भूमिका की भूरि-भूरि सराहना की.

कहा कि पत्रकारिता जोखिम भरा कार्य है. एक कलमकार अपने पीछे हर प्रकार के प्रसन्नताओं को छोड़ लोगों से सच्चाइयों से रूबरू कराता है. मुस्ताक अहमद, घनश्याम तिवारी, नूरूल होदा, इमरान खान, रजनीश श्रीवास्तव, अरविंद पाण्डेय, अंगद कुमार आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता शम्भूनाथ मिश्र व संचालन संतोष शर्मा ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’