चक निगरानियो की सुनवाई मंगलवार और बृहस्पतिवार को होगी

live blog news update breaking

चक निगरानियो की सुनवाई मंगलवार और बृहस्पतिवार को होगी
सिकंदरपुर डाकबंगला पर आज होगी सुनवाई

बलिया. अनिल कुमार अग्निहोत्री, उप संचालक चकबन्दी/ मुख्य राजस्व अधिकारी ने बताया है कि चकबन्दी निदेशालय से ग्राम-पूर, परगना-सिकन्दरपुर पूर्वी, तहसील सिकन्दरपुर, जिला-बलिया के दाखिल चक निगरानियों की सुनवाई तथा उसके शीघ्र निस्तारण के निमित्त निर्देश प्राप्त हुआ हैं तत्क्रम में उपसंचालक चकबंदी/ मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा उक्त ग्राम के चक निगरानियों की सुनवाई / निस्तारण सप्ताह में दो दिन अर्थात् प्रत्येक मंगलवार तथा बृहस्पतिवार को डाकबंगला सिकन्दरपुर पर की जायेगी. इसके लिए 23-5-2023 तिथि नियत की जाती है.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’