कोटेदार के पिटाई का मामला, कोटेदार संघ ने एसडीएम को दिया पत्रक

रसड़ा(बलिया)। ब्लाॅक क्षेत्र के अमहर पट्टी दक्षिण गांव के सस्ते गल्ले के दुकानदार हरिश्चंद्र को गांव के एक युवक द्वारा मारने पिटने व ई-पास मशीन तोड़ दिये जाने की घटना से क्षुब्ध कोटेदार संघ रसड़ा ने भारी रोष व्यक्त किया है. इस सम्बंध में कोटेदार संघ तहसील अध्यक्ष दिलीप सिंह, बनारसी राम पीड़ित के साथ सोमवार को उपजिलाधिकारी से मिले. उन्हें पत्रक देकर तत्काल एफआईआर दर्ज कर दोषी युवक के खिलाफ दण्डनात्मक कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही चेतावनी दिया है कि यदि तत्काल कार्रवाई नहीं की गयी व कोटेदारों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं किया गया तो वे तहसील व जिला स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी. इस मौके पर दिलीप सिंह ने कहा कि अमहर गांव का कोटेदार हरिश्चंद्र अपने दुकान पर राशन वितरण करने का काम कर रहा था. इस दौरान ई-पास मशीन में उंगलियों का निशान न अंकित होने पर गांव के उक्त युवक द्वारा ऐसी घटना को अंजाम दिया गया. जिसकी जितनी भी निंदा की जाये कम होगा. पत्रक देने वालों में छेदीराम, बैजनाथ प्रसाद, अभय सिंह, दिग्विजय पाल, चंद्रभान सिंह, राकेश पांडेय, सुनीता देवी, राजेंद्र राम, बब्बन राम, राधिका, सुरेश राम, दीपचंद्र, दुखंती राम, महेंद्र, लालसा, भृगुनाथ, लालबहादुर यादव, अमरनाथ, रामचीज, मिंटू निषाद आदि तहसील क्षेत्र के कोटेदार उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’