24 हजार 600 रूपये नकदी समेत हजारों रूपये के सामान पर किया हाथ साफ
बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के चौकियामोड़ में रविवार की रात चोरों ने 5 दुकानों का ताला तोड़कर 24 हजार 600 रूपये नगदी समेत हजारों रूपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया.
चौकियामोड़ पर आनन्द मेडिकल स्टोर के दुकानदार रोज की भांति अपनी दुकान रविवार को बन्द करके अपने घर चले गये. रात में चोरो ने मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर 11 हजार नकदी समेत दवाएं चुरा लिये. उसी रात को रियाज हेयर कटिंग सैलून से टाला तोड़कर पांच कटिंग मशीन चुरा लिया गया, जिसकी कीमत लगभग 45 हजार रूपये है. उधर अमरनाथ के पारचून की दुकान का ताला तोड़कर 2 हजार नकदी, सिक्का व कोल्ड्रिंक्स की बोतलें, गुटका पर हाथ साफ कर लिया. यही नहीं चौकिंया मोड़ स्थित सुनील गुप्ता के मिठाई दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने दुकान में रखा 11 हजार नगदी चुरा लिया, और हरिन्द्र के भांग की दुकान का ताला तोड़ दिया, किन्तु कोई समान चोरी नही हुआ. दुकान स्वामियों को उस समय पता चला जब वे सोमवार की सुबह अपने दुकान को खोलने के लिए आये तो दुकान का ताला टूटा देख आवक रह गये. पीड़ितों ने इसकी सूचना उभांव पुलिस को दी है. पुलिस मौके पर पहुँचकर स्थिति की जानकारी प्राप्त कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है.